सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का और निफ्टी 226 अंक नीचे जाकर हुआ बंद.
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 8 दिसंबर को शेयर बाजार में हाहाकर मच गया। बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंकों की गिरावट के साथ 85,102.69 अंकों पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 225.90 अंक नीचे जाकर 25,960.55 अंकों पर क्लोज हुआ।
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का आलम यह रहा कि सेंसेक्स की 30 में से महज 1 कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर ही 1.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। निफ्टी की 50 में से सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे, बाकी 47 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बीईएल के शेयर सबसे ज्यादा 4.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में एटरनल, ट्रेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, पावरग्रिड, एशियन, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाइटन, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुए।