सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के.


मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट नजर आई। बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक गिरकर 80,710.25 अंक पर क्लोज हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 73.20 अंक गिरकर 24,649.55 पर क्लोज हुआ।
मंगलवार को जहां ऑटो के स्टॉक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी दिखी तो वहीं बैंकिंग, आईटी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और फार्मा के शेयरों में 0.5 प्रतिशत तक की गिरावट नजर आई। बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप भी थोड़े नुकसान में रहे। एनएसई पर इन्फोसिस, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर घाटे में रहे। जबकि टाइटन, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी नजर आई।
गिरावट के प्रमुख कारण
विशेषज्ञों की नजर में गिरावट के कई कारण हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकी है। ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी कि वह रूस से ऑयल खरीदकर भारी मुनाफा कमा रहा है और इसके चलते अमेरिका भारत पर लगने वाले टैरिफ "काफी अधिक" इजाफा करने जा रहे हैं। इसके सात ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी शेयर बाजार पर भारी दबाव बनाया है। इसके साथ ही भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे गिरकर 87.95 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद रुपये पर और दबाव बन सकता है। ट्रंप की चेतावनी के बाद आज ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा शेयर बाजार की निगाह अब आरबीआई की मॉनिटिरी पॉलिसी कमेटी की बैठक पर है। बैठक के नतीजे बुधवार 6 अगस्त को आएंगे।