सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 166 अंक और निफ्टी 73 अंक नीचे.


मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट नजर आई। हालांकि मंगलवार के मुकाबले यह कम रही। बीएसई सेंसेक्स 166.26 अंक गिरकर 80,543.99 अंक पर क्लोज हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.35 अंक गिरकर 24,574.20 पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि आज ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों को 5.5 प्रतिशत पर तटस्थ रखने का फैसला लिया है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 124.18 अंक की बढ़त के साथ 80,834.43 अंक और एनएसई निफ्टी 21.85 अंक चढ़कर अंक 24,671.40 पर पहुंच गया था। थोड़ी देर बाद ही दोनों गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। आज सेंसेक्स कंपनियों में से इन्फोसिस, सन फार्मास्युटिकल्स, टेक महिंद्रा, इटर्नल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर घाटे में रहे. अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, बीईएल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त दिखी। आज सुबह आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए उसे 5.5 फीसदी ही बनाए रखा। इस फैसले का असर बाजार पर भी दिखा।