सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ हुए बंद.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 4 अगस्त को शेयर बाजार में फिर से रौनक दिखी। बीएसई सेंसेक्स 418.81अंक चढ़कर 81,018.72 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 157.40 अंक ऊपर जाकर 24,722.75 अंक पर क्लोज हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज करीब 2047 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1607 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, आईटी, मेटल, टेलिकॉम, मीडिया, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर में 0.5% से 2.5% तक की बढ़त दर्ज की गई। आज कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल रहे। दूसरी तरफ पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स के तौर पर उभरे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7% की बढ़त देखने को मिली।
इन शेयरों में दिखी तेजी
आज एनएसई पर 3,093 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,833 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,168 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज हीरो मोटोकॉर्प का शेयर आज करीब 224.30 रुपये की तेजी के साथ 4,535.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टाटा स्टील 159.56 6.55 4.28 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर आज करीब 12.35 389.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर आज करीब 28.10 रुपये की तेजी के साथ 1,055.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे नुकसान में
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का शेयर आज करीब 3.30 रुपये की गिरावट के साथ 287.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक का शेयर आज करीब 20.20 रुपये की गिरावट के साथ 1,992 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ओएनजीसी का शेयर आज करीब 1.96 रुपये की गिरावट के साथ 234.83 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। अपोलो हॉस्पिटल का शेयर आज करीब 43.50 रुपये की गिरावट के साथ 7,308 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज करीब 8.40 रुपये की गिरावट के साथ 1,463.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।