महीने के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 554 अंक ऊपर, निफ्टी 24600 के पार .


मुंबई। सितंबर महीने के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में रौनक नजर आई। बीएसई सेंसेक्स 554.84 अंक की बढ़त के साथ 80,364.49 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 198.20 अंक की तेजी के साथ 24,625.05 पर क्लोज हुआ।
सोमवार को बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 19.34 अंकों (0.02%) की मामूली बढ़त लेकर 79,828.99 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 5.85 अंकों की हल्की की बढ़त के साथ 24,432.70 अंकों पर खुला। ऑटो शेयरों में तेजी की दम पर आज शेयर बाजार हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।
ये शेयर बढ़त के साथ हुए बंद
आज बजाज ऑटो का शेयर आज करीब 335.50 रुपये की तेजी के साथ 8,967 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर आज करीब 115.90 रुपये की तेजी के साथ 3,315.40 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। टाटा मोटर्स का शेयर आज करीब 21.15 रुपये की तेजी के साथ 690.15 रुपये के स्तर पर तथा हीरो मोटोकॉर्प का शेयर करीब 156.30 रुपये की तेजी के साथ 5,244 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। आयशर मोटर्स का शेयर भी आज करीब 177 रुपये की तेजी के साथ 6,280 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे नुकसान में
आज सन फार्मा का शेयर करीब 31.20 रुपये की गिरावट के साथ 1,563.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आईटीसी का शेयर आज करीब 3.90 रुपये की गिरावट के साथ 405.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एचयूएल का शेयर करीब 10.30 रुपये की गिरावट के साथ 2,649.50 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। टाइटन का शेयर आज करीब 10.20 रुपये की गिरावट के साथ 3,618.60 रुपये के स्तर पर और रिलायंस का शेयर करीब 3.30 रुपये की गिरावट के साथ 1,353.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।