सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन खुलने के थोड़ी देर बार शेयर बाजार ने बदला रंग, लाल से हरे निशान में आए सेंसेक्स और निफ्टी.
मुंबई। सप्ताह और दिसंबर महीने के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 4 दिसंबर को शेयर बाजार लाल निशान में खुला। कुछ ही देर बाद बाजार ने रंग बदला और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में आ गए। आज सेंसेक्स 119 अंकों की गिरावट के साथ 84,987 स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 43 अंक नीचे जाकर 25,950 पर ट्रेड कर रहा था। कुछ ही देर बाद सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 85,139 पर और निफ्टी 9 अंकों की बढ़त के साथ 25,995 पर पहुंच गया।
गुरुवार को सेंसेक्स की टीसीएस, एचसीएलटेक, एशियन पेंट और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी नजर आई, जबकि इटरनल, टाइटन, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट रही। सेक्टोरल आधार पर एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और पीएसई लाल निशान में थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और मेटल हरे निशान में थे। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मिलाजुला कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 67 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,383 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 29 अंक या 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,620 पर था। सेंसेक्स पैक में टीसीएस, एचसीएल टेक, बीईएल, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व गेनर्स थे। एचयूएल, इटरनल (जोमैटो), टाइटन, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई, ट्रेंट, कोटक महिंद्रा और सन फार्मा लूजर्स थे। बुधवार 3 दिसंबर को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,106.81 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत फिसलकर 25,986.00 के लेवल पर क्लोज हुआ था।