सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में दिख रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में उछाल नजर आ रहा है। सुबह 9.33 बजे के करीब सेंसेक्स 643.68 अंक (0.79%) चढ़कर 82,364.76 पर पहुंच गया था, वहीं निफ्टी 193.20 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 25,046.35 पर ट्रेड कर रहा था। आज सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर सेंसेक्स 207.88 अंक की बढ़त के साथ 81,928.95 पर दिखा, जबकि निफ्टी 66.20 अंक ऊपर जाकर 24,919.35 पर ट्रेड कर रहा था। इसके बाद बाजार ने तेजी पकड़ ली।
सोमवार सुबह सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी दिखी, जबकि एक में गिरावट नजर आई। महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स सहित कुल 11 शेयर्स 2.7% तक ऊपर हैं। जोमैटो में करीब 3.5% की गिरावट है। इसी तरह निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी और 2 में गिरावट है। निफ्टी बैंक 408.25 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 55,806.50 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 426.60 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 57,114.35 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 145.90 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़कर 17,789.25 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि, केवल इटरनल ही टॉप लूजर रहा। इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में 769.09 अंक की बढ़त देखी गई और यह 81,721.08 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 243.45 अंक चढ़कर 24,853.15 पर क्लोज हुआ था।