Published On :
18-Oct-2024
(Updated On : 18-Oct-2024 08:22 pm )
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान को धमकी, 5 करोड़ दो वर्ना बाबा सिद्दीकी से बुरा अंजाम होगा.
Ardhendu bhushan
October 18, 2024
Updated 8:22 pm ET
मुंबई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक्टर सलमान खान को फिर धमकी दी है। इस बार धमकी का मैसेज मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आया है। वाट्सएप मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताते हुए लिखा है कि वह लॉरेंस के साथ सलमान की सुलह करा देगा। इसके एवज में पांच करोड़ रुपए देने होंगे, नहीं तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा अंजाम होगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर यह मैसेज आया है। इसमें सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। मैसेज करने वाले ने लिखा है कि इसे हल्के में न लें। मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
सलमान के खास बाबा की हुई थी हत्या
इसी महीने की 12 तारीख की रात को सलमान खान के खास एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। मौके से पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ में भी इसी गैंग के हाथ होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच चल ही रही है कि एक नई धमकी ने हड़कंप मचा दिया है।