Published On :
29-Mar-2025
(Updated On : 29-Mar-2025 10:27 am )
बिहार को एक और तोहफा मिली सिंचाई परियोजना की मंजूरी.
Abhilash Shukla
March 29, 2025
Updated 10:27 am ET
बिहार को एक और तोहफा मिली सिंचाई परियोजना की मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार की कोसी-मेची अंतर-राज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (PMKSY-AIBP) के तहत शामिल करने को मंजूरी दी है।
परियोजना की विशेषताएं
इस परियोजना की कुल लागत 6,282.32 करोड़ रुपये है।
सरकार ने बिहार को 3,652.56 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता देने का फैसला किया है।
इसे मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
किसानों को कैसे मिलेगा लाभ?
कोसी-मेची लिंक परियोजना के तहत:
पूर्वी कोसी मुख्य नहर का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
कोसी नदी के अधिशेष जल को महानंदा बेसिन तक मोड़ने की योजना है।
इससे सीमांचल क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और उनकी उत्पादकता बढ़ेगी।