गाजा में बढ़ती भुखमरी के बीच इजराइल ने हवाई राहत सामग्री भेजी, सहायता एजेंसियों ने बताया 'ध्यान भटकाने' वाला कदम.


गाजा में बढ़ती भुखमरी के बीच इजराइल ने हवाई राहत सामग्री भेजी, सहायता एजेंसियों ने बताया 'ध्यान भटकाने' वाला कदम
इजराइल की सेना ने रविवार को बताया कि उसने हाल ही में गाजा पट्टी में हवाई मार्ग से मानवीय सहायता भेजी है। इजराइली डिफेंस फ़ोर्सेज (IDF) के अनुसार, इस आपूर्ति में आटा, चीनी और डिब्बाबंद खाद्य सामग्री वाले सात पैकेज शामिल थे। यह कदम गाजा में गहराते मानवीय संकट और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया गया है।
इससे पहले इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के काफिलों के लिए मानवीय गलियारा खोलने की भी घोषणा की थी, ताकि राहत सामग्री जमीनी रास्ते से गाजा पहुंचाई जा सके।
IDF ने सोशल मीडिया पर कहा कि सहायता का वितरण संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की ज़िम्मेदारी है और उम्मीद की जाती है कि वे सुनिश्चित करें कि यह सहायता हमास के हाथ न लगे।
सहायता संगठनों की आलोचना
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों ने इजराइल के इस कदम को अपर्याप्त बताते हुए आलोचना की है। रेस्क्यू कमिटी के मुताबिक हवाई मार्ग से सीमित मात्रा में गिराई गई सहायता से न तो जरूरी मात्रा में राहत पहुंचाई जा सकती है और न ही यह टिकाऊ समाधान है। उन्होंने इसे गाजा में गंभीर भुखमरी संकट से ध्यान हटाने की कोशिश बताया।
अन्य देशों की मदद
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जॉर्डन द्वारा भी आने वाले दिनों में गाजा में हवाई सहायता भेजे जाने की उम्मीद है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने कहा है कि ब्रिटेन भी गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए "हर संभव प्रयास" कर रहा है।
गाजा में भुखमरी की भयावह स्थिति
गाजा में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता और मानवाधिकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि गाजा के लगभग 20 लाख लोगों को गंभीर खाद्य संकट का सामना करना पड़ रहा है।
हमास के नियंत्रण वाले गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को कुपोषण से पांच और मौतें हुईं। मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक भोजन की कमी के कारण 127 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 85 बच्चे शामिल हैं।
इजराइल ने "जानबूझकर भुखमरी फैलाने" के आरोपों को खारिज किया है,