गाजा में युद्धविराम के बीच बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल रवाना डोनाल्ड ट्रंप.


गाजा में युद्धविराम के बीच बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा से बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इजराइल रवाना हो गए हैं। उन्होंने रवाना होने से पहले कहा कि गाजा में जंग खत्म हो गई है।
ट्रंप ने बताया कि युद्धविराम जारी रहेगा और गाजा के लिए जल्द ही एक ‘शांति बोर्ड’ की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने कहा,हम सभी को खुश रखेंगे — चाहे वे यहूदी हों, मुस्लिम हों या अरब देश। हम इजराइल के बाद मिस्र जा रहे हैं, जहां हम बहुत ताकतवर, बड़े और अमीर देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
ग़ौरतलब है कि हमास के पास इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समय) तक का समय है।
राष्ट्रपति ट्रंप इजराइल से रवाना होकर मिस्र जाएंगे, जहां वे गाजा संकट पर विभिन्न देशों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे।
इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर भी शामिल होंगे, जो पहले ही मिस्र पहुंच चुके हैं।