इंदौर में कांग्रेस पार्षद सहित दो गिरफ्तार, पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे.


इंदौर। पहलगाम हमले के विरोध में पिछले दिनों इंदौर में प्रदर्शन हुआ था। इसमें खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस पार्षद सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए। इंदौर में भी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी, उनके समर्थक और कुछ व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला दहन करने की योजना बनाई। 25 अप्रैल को पुतला जलाते समय जब पाकिस्तान के खिलाफ नारा लगा तो प्रदर्शन में मौजूद कुछ लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के बजाए जिंदाबाद बोल दिया। दो तीन जिंदाबाद बोलने के बाद नारे लगवाने वाले ने ही टोका तो फिर पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलना शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। बजरंग दल ने थाने पर प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को इस मामले में कादरी के अलावा व्यापारी एसोसिएशन के राजिक बाबा को भी गिरफ्तार किया गया। दोनो को कोर्ट में पेश किया गया फिर जेल भेज दिया गया।