नीमच के हिंगोरिया फाटक पर मेंटेनेंस कार्य के दौरान आपस में टकरा गए दो इंजन, चार कर्मचारी घायल.
नीमच। नीमच के हिंगोरिया फाटक पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य के दौरान सोमवार को एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक इंजन पहले से ही पटरी पर खड़ा था। इसी दौरान उसी ट्रैक पर ओएचई निरीक्षण यान तेज गति से आ गया। गति अधिक होने के कारण निरीक्षण यान सीधे खड़े इंजन से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मौजूद कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।

घटना सोमवार दोपहर की है। एक ट्रैकिंग/मेंटेनेंस मशीन पहले से ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान मंदसौर की दिशा से आ रहा एक टावर व्हीकल (निरीक्षण यान) अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया। टक्कर की वजह से दोनों मशीनों में सवार कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
चार कर्मचारी घायल, अस्पताल में भर्ती
इस दुर्घटना में चार रेलवे कर्मचारियों को चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। कर्मचारी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
प्रारंभिक तौर पर लापरवाही का मामला
प्राथमिक तौर पर यह लापरवाही का मामला प्रतीत हो रहा है कि एक ही ट्रैक पर दो इंजन कैसे आ गए। रेलवे ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चूक सिग्नलिंग में थी या मानवीय भूल हुई थी। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।