शिलांग में इंदौर की सोनम की तलाश जारी, हत्या का केस दर्ज, खराब कॉफी को लेकर दुकानदार से बहस की बात आई सामने.


इंदौर। हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद पत्नी सोनम की तलाश जारी है। मंगलवार सुबह से ही तलाशी दल अभियान में जुट गए हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर एसआईटी का गठन भी किया है। बताया जाता है कि खराब कॉफी को लेकर एक दुकानदार से राजा की बहस भी हुई थी।
उल्लेखनीय है कि राजा और सोनम पिछले 23 मई से लापता थे। इनकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को राजा रघुवंशी का शव शिलांग की एक खाई में मिला था। पुलिस लूट और तात्कालिक विवाद के एंगल से पड़ताल कर रही है। खाई वाले हिस्से के उपर एक पार्किंग है। पुलिस को आशंका है कि वहां राजा का विवाद हुआ होगा और उसे खाई वाले हिस्से में फेंका गया रहोगा। पुलिस को यह भी पता चला है कि राजा और सोनम जब खाई में उतरे थे तो उन्होंने काफी पी थी और केला खाया था। सोनम को कॉफी अच्छी नहीं लगी थी। खराब काफी को लेकर राजा ने दुकानदार से बहस की थी। पुलिस दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल सोनम की तलाश जारी है। इसके लिए ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है।
शव के पास मिला लेडिज शर्ट
पुलिस ने राजा के शव के पास से एक लेडिज शर्ट, पेंट्रा दवाई की एक स्ट्रिप, फोन की स्क्रीन का एक हिस्सा और स्मार्ट घड़ी जब्त की है। भाई सचिन रघुवंशी का कहना है कि राजा के गले में सोने की चेन और हाथ में दो सोने की अंगूठियां थीं, जो नहीं मिली हैं। उसके और सोनम के तीन मोबाइल का भी पता नहीं चला है।