कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का भाजपा पर निशाना, कहा-भाजपा नेताओं ने सड़क को भी बेडरूम बना दिया.


इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक भाजपा नेता के सड़क पर अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने पर जमकर निशाना साधा है। वर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं गडकरी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन क्वालिटी के कैमरे एक्सप्रेस वे पर लगवाए हैं, जिनमें यह पूरा कृत्य साफ-साफ कैद हो गया। शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं रही होगी कि उनकी बनाई सड़कों का इस्तेमाल इस तरह होगा।
वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी कहा करते थे कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं, लेकिन अमेरिका में भी ऐसा नंगा नाच नहीं होता। यहां तो भाजपा नेताओं ने सड़कों को बेडरूम बना दिया है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के नेताओं द्वारा भारतीय सेना का लगातार किए जा रहे अपमान पर भी वर्मा ने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सेना का अपमान कर देश की गरिमा पर प्रहार कर रहे हैं। इनके बदज़ुबान मंत्री विजय शाह को कब बर्खास्त कर रहे हैं, यह आज पूरा देश पूछ रहा है? उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय, अपमानजनक और महिला विरोधी टिप्पणी ने पूरे देश की भावनाओं को आहत किया है। कांग्रेस पार्टी इस बयान की घोर निंदा करती है और इसे केवल एक महिला अधिकारी नहीं, पूरे भारतीय सैन्य बल और 140 करोड़ नागरिकों की गरिमा पर हमला मानती है।
शाह को बर्खास्त करने की मांग
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि विजय शाह को अविलंब मंत्रिपद से बर्खास्त किया जाए। उपमुख्यमंत्री देवड़ा और विदेश मंत्री जयशंकर से सफाई ली जाए और सार्वजनिक क्षमा मांगी जाए। प्रधानमंत्री स्वयं देश को यह भरोसा दिलाएं कि भारत की सेना का सम्मान किसी दलगत राजनीति से ऊपर है।