मोहन कैबिनेट का सही फैसला, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का इनकम टैक्स नहीं भरेगी सरकार.


भोपाल। मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कई फैसले लिए। सरकार ने फैसला किया है कि अब विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे। अब तक इनका इनकम टैक्स सरकार भरती आई है। सरकार ने एमएलए रेस्ट हाउस को तोड़कर 102 नए विधायक आवास बनाने का फैसला भी किया है। इसके लिए 159 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही बैठक में सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी भी दी गई। अब प्रदेश में किसानों से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की होगी। सरकार किसानों से सोयाबीन की खरीदी 4892 रुपये प्रति क्विंटल में करेगी। 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक खरीदी होगी। इसके लिए 25 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।
5 अक्टूबर की कैबिनेट बैठक सिंग्रामपुर में
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में कहा है कि 5 अक्टूबर की मंत्री परिषद की बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी। सिंग्रामपुर वीरांगना रानी दुर्गावती की राजधानी रहा है। सीएम ने कहा कि इस वर्ष दशहरा पर सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में शस्त्र पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री अहिल्या देवी की राजधानी महेश्वर में शस्त्र पूजन करेंगें।
कान्ह नदी डायवर्ट होगी, 919 करोड़ खर्च होंगे
डिप्टी सीएम शुक्ल ने बताया कि कैबिनेट में शिप्रा और कान्ह नदी डायवर्सन पर भी चर्चा हुई है। शिप्रा को साफ रखने के लिए कान्ह नदी को डायवर्ट किया जाएगा। इस पर 919 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कान्ह को डायवर्ट कर गंभीर नदी में डैम के पास इसे मिलाएंगे। इससे शिप्रा में कान्ह नदी का गंदा पानी नहीं मिलेगा।
5 ब्लॉक में बनेंगे 102 विधायक आवास
भोपाल में विधायक विश्राम गृह के स्थान पर अब नए आवास बनेंगे। बैठक में कैबिनेट ने इसके लिए 159.13 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। यहां 5 ब्लाक में 102 नए एमएलए आवास बनाए जाएंगे। प्रथम चरण के इन आवासों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।