प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, कई नेताओं से मिले, शंकर लालवानी, कविता पाटीदार और मालिनी गौड़ का नाम लेकर पूछा हाल.


इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को धार जाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर आए। यहां उनका भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार और विधानसभा चार की विधायक मालिनी गौड़ का नाम लेकर हाल पूछा। सभी नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से बुधवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की ओर से स्वागत के लिए मनोनीत जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया ने भी स्वागत किया। मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना सहित कई नेता और अधिकारियों ने भी पीएम मोदी का अभिनंदन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी इंदौर से धार जिले के भैंसोदा के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हुए। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर वायु सेना के चार हेलिकॉप्टर पहुंच थे।
मुलाकातियों की सूची में 36 नाम
बताया जाता है कि प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करने वालों की सूची में 36 नाम शामिल थे। इनमें से कुछ नाम आगमन पर स्वागत के लिए रखे गए थे, जबकि कुछ नेताओं और अधिकारियों की मुलाकात धार से वापसी के बाद मुलाकात के लिए तय की गई थी। बताया जाता है कि पीएम मोदी ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार और विधानसभा 4 की विधायक मालिनी गौड़ का नाम लेकर उनका हालचाल पूछा। एयरपोर्ट पर उपस्थित नेताओं और अधिकारियों में यह चर्चा का विषय बना रहा।