खजराना मंदिर में सीएम के कार्यक्रम में बड़बोले मंत्री विजयवर्गीय ने की विधायक महेंद्र हार्डिया की बेइज्जती, कहा-बाबा आज दोपहर में सोने घर नहीं गए.


इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत इंदौर के एमवाय अस्पताल तथा खजराना गणेश मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस पुनित अवसर पर भी प्रदेश के बड़बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रख पाए। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा 5 से विधायक महेंद्र हार्डिया की भरे मंच पर बेइज्जती कर दी।
खजराना मंदिर का कार्यक्रम समाप हो चुका था और संचालक द्वारा आभार प्रदर्शन के लिए नाम बुलाया जा रहा था। इसी दौरान बीच में कैलाश विजयवर्गीय ने माइक झपट लिया और कहा कि मुझे कुछ कहना है। और कहा क्या-आज बाबा महेंद्र हार्डिया दोपहर में अपने घर सोने नहीं गए। यह बहुत बड़ी बात है। इसीलिए बाबा के लिए ताली बजाइए। कार्यक्रम के कारण बाबा यहीं पर बैठे हुए हैं। यह सब बोलते हुए बड़बोले मंत्रीजी ठहाके लगाकर हंसते भी रहे।
सीएम ने किए खजराना गणेश के दर्शन
सीएम यादव ने आज खजराना गणेश के दर्शन किए। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, इंदौर के अधिकांश विधायक और नेतागण मौजूद थे। सीएम ने भगवान गणेश से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इसके बाद सीएम ने यहां आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और इस अभियान में शामिल रक्तदाताओं से चर्चा की।
एमवाय अस्पताल में सीएम ने लगाई झाड़ू
सेवा पखवाड़े के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने खुद ग्लव्स पहनकर झाड़ू लगाई और कचरा उठाकर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि एमवाय अस्पताल का गौरवशाली इतिहास है, हालांकि हाल ही में हुए चूहा कांड ने इसकी छवि धूमिल की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिलों के प्रमुख अस्पतालों में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अभियान का निरीक्षण और निगरानी करें।