बजरंग दल के शौर्य संगम में बोले प्रज्ञानंद महाराज-आसुरी शक्तियों की सही जगह जहन्नुम में, मिलिंद परांडे ने हिंदू परिवारों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की.


इंदौर। बजरंग दल का विशाल शौर्य संगम कार्यक्रम आज इदौर के नेहरू स्टेडियम में हुआ। इसमें मालवा प्रांत के 50 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रज्ञानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि आसुरी ताकतों को पाकिस्तान, बांग्लादेश या अरब भेजने की आवश्यकता नहीं है, इनकी सही जगह जहन्नुम है और इन्हें समय पर वहीं भेजा जाएगा। उन्होंने वर्तमान सरकार को सनातनी सरकार बताया और कहा कि पहले की सरकारें मदरसे चलाने वाली थीं, जबकि अब देश में एक सही दिशा में काम हो रहा है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि भारत में पिछले ढाई वर्षों में 13 लाख महिलाएं लापता हो चुकी हैं, जो एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि वे अपने सम्मान की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। परांडे ने बताया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हर साल हजारों कन्याओं की घर वापसी कराते हैं और अब इस कार्य को और तेज करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू परिवारों से कम से कम दो-तीन बच्चे पैदा करने की अपील भी की, ताकि भविष्य में जनसंख्या असंतुलन की समस्या से न जूझना पड़े।
जाति भेद से ऊपर उठकर एकजुट हों
मिलिंद परांडे ने गौ रक्षा पर भी बात की और कहा कि देश में हजारों गोमाताओं की हत्या हो रही है, और इसे रोकना हर हिंदू का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल गोवंश की रक्षा करने वाला सबसे बड़ा संगठन है, लेकिन यह जिम्मेदारी केवल एक संगठन की नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज की है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से जाति-भेद से ऊपर उठकर एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने हिंदू समाज के खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र और हिंसा का भी जिक्र किया और कहा कि हमें अपने पूर्वजों के पराक्रम को याद रखते हुए देशभक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करना होगा।