बागेश्वर धाम में धर्मशाला की दीवार गिरने से एक महिला की मौत, 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल.


छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के एक धर्मशाला की दीवार गिर गई। इसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक महिला का नाम 40 वर्षीय अनीता देवी है। वह यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली थी। घायलों में 7 लोग उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड जबकि दो पश्चिम बंगाल के हैं।
परिजनों ने बताया कि वे धर्मशाला में सो रहे थे, अचानक दीवार भरभराकर उनके ऊपर आ गिरी।अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से 4 को ग्वालियर रेफर किया गया है। दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को शासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।
3 जुलाई को भी हुआ था हादसा
3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हुए थे। टेंट में लगा लोहे का एंगल श्यामलाल कौशल (50) के सिर पर गिर गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।