नीट यूजी-2025 के परिणाम जारी, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया को मिला देश में दूसरा स्थान.


इंदौर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट आज शनिवार को जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने रैंक 1 हासिल की है, वहीं इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की देशभर में दूसरी रैंक आई है।
उत्कर्ष अवधिया ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार का भी सपना पूरा किया किया है। उत्कर्ष के दादा का सपना था कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन किसी कारण से ये संभव नहीं हो पाया। ऐसे में उत्कर्ष ने अपने दादा का सपना पूरा करने की इच्छा जताई और इसमें जुट गए। उत्कर्ष ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 96 प्रतिशत नंबर हासिल किया था। इसके बाद से उन्हें नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। नीट के लिए उन्होंने कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी की। उत्कर्ष का सपना है कि वो दिल्ल एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई करें और एक डॉक्टर बनें। इसके साथ ही वे दिल्ली एम्स से मेडिसिन में एम.डी भी करना चाहते हैं।