स्वच्छता में 8वीं बार नंबर वन बना इंदौर, प्रदेश की राजधानी भोपाल को मिला दूसरा स्थान.


नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के नतीजों में इंदौर ने एक बार फिर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार आठवीं बार है, जब इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को सम्मानित किया। इस बार इंदौर को सुपर लीग में भी शामिल किया गया है, जिसमें देश के उन 23 शहरों को जगह दी गई है जो अब तक के सर्वे में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रह चुके हैं। सम्मान समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी मौजूद थे। प्रदेश की राजधानी भोपाल को भी दूसरा स्थान मिला है।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें इंदौर फिर से देश का सबसे साफ शहर बना है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को यह अवार्ड देकर शहर को सम्मानित किया है। इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल किया गया था, जिसमें देश के 23 शहर शामिल थे, जो अपनी-अपनी लीग में पहले दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे थे जिसमें इंदौर सबको पीछे छोड़ते हुए लगातार आठवीं बार नंबर वन पर रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंकों में इंदौर सबसे ऊपर रहा है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर 2017 से लगातार देश के सबसे साफ शहर का खिताब जीतता आ रहा है. साफ सफाई को लेकर पूरे देश में इंदौर को तारीफ मिल चुकी है और अब इंदौर एक बड़ा मॉडल बनकर देश में उभरा है। अलग-अलग राज्यों के लोग इंदौर में आकर यहां की साफ सफाई का तरीका सीख रहे हैं। पीएम मोदी ने भी इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि था कि जब तक दूसरे शहर साफ सफाई के मामले में कुछ करने का सोचते हैं तब तक इंदौर वह काम कर चुका होता है, जिससे स्वच्छता के प्रति इंदौर की ललक को समझा जा सकता है। इंदौर ने स्वच्छता में नवाचारों के माध्यम से सबको प्रभावित किया है।
सुपर स्वच्छ लीग में भी नंबर वन इंदौर
इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में सुपर स्वच्छ लीग रखा गया था। इसमें इंदौर नंबर वन बना है। दूसरे नंबर पर सूरत है और तीसरे नंबर नवी मुंबई है। विजयवाड़ा चौथे नंबर पर है।
भोपाल को मिला दूसरा स्थान
भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देश का दूसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में दिया। भोपाल ने इस बार तीन स्थान की छलांग लगाई है और 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है।