Published On :
21-Sep-2024
(Updated On : 21-Sep-2024 11:03 am )
मालदीव की अपील पर आगे आया भारत.
Abhilash Shukla
September 21, 2024
Updated 11:03 am ET
मालदीव की अपील पर आगे आया भारत
भारत ने मालदीव सरकार की अपील पर एक और साल के लिए पांच करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद दी है.
मालदीव में भारतीय भारतीय उच्चायोग के बयान के अनुसार, मालदीव सरकार के अनुरोध पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मालदीव के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी पांच करोड़ डॉलर के गवर्नमेंट ट्रेजरी बिल्स को सब्सक्राइब किया है.
बयान के मुताबिक, इससे पहले मई 2024 में भी एसबीआई ने इसी तरह से 5 करोड़ डॉलर के टी बिल्स लिए थे. भारत के सार्वजनिक बैंक की ओर से किए गए ये सब्सक्रिप्शन मालदीव को इमरजेंसी वित्तीय मदद के लिए किए गए हैं.
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालदीव भारत का प्रमुख पड़ोसी है और भारत के नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत आने वाला प्रमुख साझेदार है.
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने एक्स पर भारत की ओर से की गई इस इमरजेंसी वित्तीय मदद की तारीफ करते हुए लिखा, अर्थव्यवस्था को संभालने में इस सरकार की नाकामी और इसकी खराब विदेश नीति के बावजूद, भारत ने साबित किया है कि वो एक आजमाया हुआ दोस्त और भरोसेमंद साझेदार है