इंदौर में शहर की सीमाओं पर बनेंगे भव्य द्वार, महापौर परिषद ने लिया फैसला, बैठक में सड़कों सहित कई निर्माण कार्यों को मंजूरी.


इन्दौर। नगर निगम इन्दौर की मेयर-इन-कौंसिल की बैठक आज निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद सभागृह में माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा सहित महापौर परिषद सदस्य एवं निगम अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि शहर की सीमाओं पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके साथ बैठक में कुल 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। इनमें सड़कों, जलप्रदाय और वृक्षारोपण से जुड़े कार्य शामिल हैं।
नई लिंक रोड निर्माण की स्वीकृति
चंदन नगर चौराहा से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक सीमेंट कांक्रीट लिंक रोड, कैरेजवे, पुल-पुलिया, फुटपाथ, स्टॉर्म वॉटर लाइन एवं विद्युत लाइन शिफ्टिंग सहित ₹26 करोड़ के कार्यों हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही वार्ड 65 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ₹8 करोड़ की लागत से तीन गलियों और मुख्य सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया।
री-यूज़्ड वाटर पाइपलाइन के लिए स्वीकृति
कबीट खेड़ी स्थित 245 एमएलडी प्लांट से रेवती रेंज वृक्षारोपण स्थल तक ₹11 करोड़ की लागत से रीयूज़्ड वॉटर लाइन डालने की योजना को मंजूरी। AMRUT 2.0 योजना के अंतर्गत जलप्रदाय के लिए 40 नए ओवरहेड टैंक निर्माण और वितरण नेटवर्क कार्य हेतु स्वीकृति। 75 पुराने टैंक के वितरण नेटवर्क सुदृढ़ीकरण के लिए ₹965 करोड़ की निविदा प्रारूप को स्वीकृति।
फायर एवं ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार
आगजनी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हेतु फायर प्रकोष्ठ गठन का निर्णय भी लिया गया। फायर अमले की पदपूर्ति और कंसल्टेंट की सेवाएं लेने की स्वीकृति। बैठक में ट्रैफिक सुधार हेतु भी कंसल्टेंट की सेवाएं लेने का फैसला लिया गया।