इंदौर के आजाद नगर थाने का उप निरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया, इंदौर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई.


इंदौर। लोकायुक्त की इदौर इकाई ने आजाद नगर थाने से उप निरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत, को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। उप निरीक्षक ने एक व्यक्ति से थाने में दर्ज एफआईआर में मदद करने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त द्वारा आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर के लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से संतोष तोमर पिता रामचंद्र सिंह तोमर, केदार नगर, छोटा बांगड़दा ने शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि आवेदक से धर्मेंद्र राजपूत थाना आजाद नगर पर दर्ज प्रकरण अपराध क्रमांक 504/2025 में आरोपी की मदद के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। यह प्रकरण आवेदक के पिता रामचंद्र सिंह तोमर के खिलाफ दर्ज है। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार यानी 15 सितंबर को ट्रैपदल का गठन कर आरोपी को आवेदक से 1,00,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम की धारा-7. के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। ट्रैप दल में निरीक्षक सचिन पटेरिया, सहायक उपनिरीक्षक रहीम खान, आरक्षक विजय सेलार, आरक्षक कमलेश परिहार,आरक्षक मनीष माथुर, आरक्षक चेतन परिहार, आरक्षक कृष्णा अहिरवार, आरक्षक शैलेन्द्र बघेल,चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल थे।