Published On :
08-Feb-2024
(Updated On : 08-Feb-2024 02:24 pm )
कांग्रेस का मोदी के सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर .
Abhilash Shukla
February 8, 2024
Updated 2:24 pm ET
कांग्रेस का मोदी के सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर
कांग्रेस ने मोदी के सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. जिसमे सरकार की नाकामयाबियों के साथ ही सरकार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर घेरा गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर नहीं बोलती है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ आजादी से पहले की बातें करते हैं. उन्होंने कांग्रेसी सरकारों को गिराने का आरोप भी लगाया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम प्रमुख मुद्दे के तौर पर बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं. इसके बारे में बीजेपी कभी बात नहीं करती है. उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
खरगे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है. बीते 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है. उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिरा दीं. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है.खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी संसद में बात करते हैं, वह अपनी सरकार की कामयाबियों को गिनाते हैं. लेकिन अपनी सरकार की असफलताओं के बारे में बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जब हम उनकी नाकामयाबियों को लेकर बात करते हैं, तो ये लोगों तक नहीं पहुंच पाता है. यही वजह है कि हम उनकी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर लेकर आए हैं, ताकि जनता को उनकी सरकार की नाकामयाबियों की जानकारी दी जा सके.