Published On :
02-Feb-2024
(Updated On : 02-Feb-2024 03:17 pm )
ओवैसी के निशाने पर अखिलेश,कसा तंज कहा दरी बिछाएं...जवानी कुर्बान, एक सीट मत मांगना भैया से .
Abhilash Shukla
February 2, 2024
Updated 3:17 pm ET
ओवैसी के निशाने पर अखिलेश,कसा तंज कहा दरी बिछाएं...जवानी कुर्बान, एक सीट मत मांगना भैया से
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा है
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है | उन्होंने अल्पसंख्यकों से कहा आप जितना भी वोट दे दीजिए, लेकिन आपको ये लोग एक सीट नहीं दे सकते.
सांसद ओवैसी ने एक्स पर लिखा, यूपी के पीडीए के ए वोट दीजिए और दरी बिछाएं आप लोग, क्योंकि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं है कि जिसको चार बार राज्यसभा भेजा जाए. करिए जवानी कुर्बान, लेकिन अपने लिए राज्यसभा में एक सीट मत मांगना भैय्या से.
दरअसल ओवैसी की बात अखिलेश यादव के उस बयान के परिपेक्ष्य में देखी जा रही है जिसमें अखिलेश बार बार ये कहते है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को PDA और विपक्षी गठबंधन इंडिया हराएगा.
दरअसल उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की दस सीट खाली हो रही है और ऐसे ओवैसी का ट्वीट अल्पसंख्यकों के सोए अरमान को जगाने और अखिलेश पर दबाव बनाने के तौर पर भी देखा जा रहा है