विजय शाह, जगदीश देवड़ा के बाद अब सांसद कुलस्ते की फिसली जुबान, आतंकवादियों को बता दिया-हमारे अपने, मचा बवाल.


भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर पर मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं की जुबान लगातार फिसलती जा रही है। पहले मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया, फिर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक बता दिया। अब पूर्व मंत्री और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को 'हमारे अपने' कहकर संबोधित किया।
बताया जाता है कि फग्गन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के हमारे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल मचना शुरू हो गया। वायरल वीडियो में फग्गन सिंह कुलस्ते मीडिया से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उनकी जबान फिसल गई। फग्गन सिंह कुलस्ते कहने लगे कि हम सेना के काम की सराहना करते हैं। सेना के अधिकारियों और हम सबके लिए यह गौरव का विषय है कि पाकिस्तान के 'जो हमारे आतंकवादी लोग हैं', उनको जो जवाब दिया है, वह गर्व की बात है।
जीतू पटवारी ने शेयर किया वीडियो
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर फग्गन सिंह कुलस्ते का वीडियो शेयर कर भाजपा और सांसद पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को 'अपना' कह दिया! कुलस्ते ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के जो 'हमारे' आतंकवादी हैं, उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है! पटवारी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि क्या भाजपा सोची/समझी रणनीति के तहत मेरे मध्य प्रदेश की छवि खराब कर रही है? आप चुप हैं, तभी बेलगाम और बदजुबान नेता सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं!
शाह के बयान पर पूरे देश में बवाल
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कुछ दिनों पहले कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता दिया था। इसके बाद पूरे देश में जमकर बवाल मचा। कांग्रेस ने तो निशाना साधा ही, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शाह के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से भी शाह को फटकार मिली। विजय शाह का विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि एमपी के डिप्टी सीएम ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे सियासी भूचाल आ गया। जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ में कहा दिया कि पूरा देश, देश की सेना और जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। इसके बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया।