भोपाल के आर्मी फायरिंग रेंज में डमी बम गिरने से जवान की मौत, ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा.


भोपाल। भोपाल में सूखी सेवनिया क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में एक बड़ा हादसा हो गया। ड्रोन से ट्रेनिंग के दौरान लोहे का डमी बम एक जवान के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बम का वजन करीब 4 किलो से ज्यादा था और यह 400 फीट की ऊंचाई से गिरा था। बम सीधे जवान के सिर पर गिरा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूखी सेवनिया पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय विजय सिंह मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे। वे सेना में हवलदार के पद पर थे तथा उनकी पोस्टिंग बैरागढ़ स्थित सेना के कार्यालय में थी। सोमवार को वे प्रशिक्षण व रिहर्सल के लिए सूखी सेवनिया स्थित फायरिंग रेंज पहुंचे थे। इस रेंज में कल जवानों को ड्रोन के द्वारा बम फेंक कर हमला करने व हमले से बचने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस दौरान आसमान में उड़ रहे एक ड्रोन में रखा लोहे का डमी बम विजय के सिर पर गिर गया। इस वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत ही सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।