Published On :
24-Feb-2024
(Updated On : 24-Feb-2024 03:26 pm )
हल्द्वानीः हिंसा प्रभावित इलाके में पैसे बांटने वाले संगठन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई.
Abhilash Shukla
February 24, 2024
Updated 3:26 pm ET
हल्द्वानीः हिंसा प्रभावित इलाके में पैसे बांटने वाले संगठन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
उत्तराखंड के हल्द्वानी में तनावग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों की मदद करने के लिए पैसे बांटने वाले युवक और संगठन के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने जांच शुरू की है. नैनीताल पुलिस ने एक बयान में कहा है, सोशल मीडिया में प्रसारित पैसे बांटे जाने के वीडियो के संबंध में पुलिस जांच कर रही है. एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर से संबंधित सूचना आयकर विभाग को दी गई है.
पुलिस ने कहा है, हैदराबाद यूथ करेज एनजीओ को डोनेट करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. उक्त एनजीओ के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज़ करवाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, ग़लत तरीके से पैसा लेने व दंगाइयों को सपोर्ट करने एवं सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मस्जिद और मदरसे पर बुलडोज़र चलाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया था.पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोग मारे गए थे जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. बनभूलपुरा से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं जिनमें कुछ लोग स्थानीय लोगों की मदद के लिए पैसे बांटते नजर आ रहे हैं.