अपने बयानों से चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर, होली पर जुमे को लेकर दिया था बयान.


लखनऊ। यूपी के संभल में हिंसा के बाद अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। होली के अवसर पर उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है जबकि 52 बार आता है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें।
यूपी सरकार द्वारा जारी ताजा आदेश में अनुज चौधरी को संभल से हटाकर अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है। चंदौसी संभल का ही एक दूसरा क्षेत्र है। इस तबादले के बाद अब संभल सर्किल की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी आलोक भाटी को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि इसी साल मार्च में होली के समय संभल के सीओ अनुज चौधरी अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। एक दूसरे बयान में उन्होंने कहा था कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन अपने घर में ही रहना चाहिए। इस बार होली शुक्रवार को पड़ी है, इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है। उन्होंने सभी इस खास मौके पर सभी से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने की बात कही थी।