Published On :
19-Feb-2025
(Updated On : 19-Feb-2025 11:20 am )
सीएम योगी का विपक्ष पर हमला: "अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम, आम जनता के बच्चों को उर्दू की तरफ धकेलते हैं".
Abhilash Shukla
February 19, 2025
Updated 11:20 am ET
सीएम योगी का विपक्ष पर हमला: "अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम, आम जनता के बच्चों को उर्दू की तरफ धकेलते हैं"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष आम जनता के बच्चों को उर्दू पढ़ने के लिए कहता है, जबकि अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाता है। उन्होंने विपक्ष पर शिक्षा के नाम पर भेदभाव करने और बच्चों को मौलवी बनाने की साजिश करने का आरोप लगाया।
"विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है"
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष हर सकारात्मक पहल का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि समाज के सामने विपक्ष की सच्चाई उजागर करनी चाहिए ताकि लोग समझ सकें कि वे किस तरह से क्षेत्रीय भाषाओं और आम जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।
"भाषा की लड़ाई चल रही है"
सीएम ने आगे कहा कि विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया है, लेकिन उनकी सरकार क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए भोजपुरी और अवधी के लिए अलग-अलग बोर्ड बना रही है। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय भाषाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
शिक्षा और भाषा पर राजनीतिक बहस तेज
सीएम योगी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में भाषा और शिक्षा को लेकर बहस तेज हो गई है। विपक्षी दल इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश बता रहे हैं, जबकि भाजपा इसे भारतीय भाषाओं और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम कह रही है। अब देखना होगा कि इस बयान पर विपक्ष की अगली प्रतिक्रिया क्या होगी।