कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के बदले बदले सुर , राहुल की न्याय यात्रा पर कसा तंज.


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के सुर इन दिनों बदले बदले से हैं | राम मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के बाद अब उनका निशाना राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है | उन्होंने राहुल की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा ऐसा लगता है कांग्रेस 2024 नहीं 2029 की तैयारी कर रही है, एक तरफ़ देश 2024 की महाभारत के लिए सज रहा है और दूसरी तरफ़ पार्टी पॉलिटिकल देशाटन कर रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस में कई महान नेता हैं एक तरफ़ देश में 2024 के महाभारत का मंच सज रहा है और दूसरी तरफ़ पार्टी पॉलिटिकल टूरिज्म कर रही है, देशाटन कर रही है.
2024 के बाद सोचेंगे कि हम 2024 का चुनाव कैसे लड़ेंगे. मुझे ऐसा लगता है कि हम 2029 की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि अगर हम 2024 की तैयारी कर रहे होते तो जो रहा है वो नहीं होता.