राजस्थान के झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, चार बच्चों की मौत, 60 से अधिक के दबे होने की आशंका.


झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह पिपलोदी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई। इसके कारण दीवार बी ढह गई। इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है और अभी कई बच्चे मलबे में दबे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे में तीन बच्चों की मौत की की बात स्वीकारी है। झालावाड़ के एसपी अमित कुमार ने बताया कि स्कूल की छत गिरने से 3-4 छात्रों की मौत हुई है। कई छात्र घायल हैं। फिलहाल जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। घायल बच्चों को मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बताया जा रहा है कि छत अचानक भरभराकर गिरी और आशंका है कि 60 से ज्यादा बच्चे अंदर ही फंस गए। हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि स्कूल की छत जर्जर अवस्था में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।