झालावाड़ हादसा: स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, शिक्षा मंत्री ने की मुआवज़े और कार्रवाई की घोषणा.


झालावाड़ हादसा: स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, शिक्षा मंत्री ने की मुआवज़े और कार्रवाई की घोषणा
राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "परिवारों से हमारी बात हुई है, सरकार की ओर से उन्हें 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।"
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सरकार इस स्थान पर एक सुंदर और आधुनिक विद्यालय का निर्माण करेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के जो कमरे बनाए जाएंगे, उनका नाम उन बच्चों के नाम पर रखा जाएगा, जिनकी इस हादसे में जान गई है।
मदन दिलावर ने यह भी आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है और दोषियों को सख्त दंड दिया जाएगा।