भारत-पाक मैच को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा, कहा-26 लोगों की जान की कीमत क्या 3000 करोड़ रुपए है.


पूर्णिया। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को भारत-पाक मैच को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट ही खेलना है तो ट्रेड क्यों बंद किया, पानी क्यों बंद किया गया। 26 लोगों की जान की कीमत क्या 3000 करोड़ रुपए है।
ओवैसी ने कहा कि हमने संसद में खड़े होकर ऑपरेशन सिंदूर की डिबेट में फौज की कामयाबी पर मुबारकबाद दी और कहा कि मैच मत खेलिए। पीएम मोदी ने कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। ओवैसी ने कहा कि अगर क्रिकेट ही खेलना है तो ट्रेड क्यों बंद किया, पानी क्यों बंद किया गया। 26 लोगों की जान की कीमत क्या 3000 करोड़ रुपये है, देश के लोगों को बता दीजिए।
एकतरफा मोहब्बत नहीं चलती
सीमांचल में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि अभी खेल बाकी है। मोहब्बत फिल्मों में चलती है, सियासत में एक तरफा मोहब्बत नहीं चलती। बिहार में घुसपैठ के सवाल ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की जनता को बदनाम करने के लिए घुसपैठिए जैसी तोहमत लगाई जा रही है। अमित शाह आएं यहां तो बताएं कि आप क्या कर रहे थे। ये आपकी नाकामी है। जो बांग्लादेश से आकर बैठी हैं (शेख हसीना), उसे पहले बाहर करें।