मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को सता रहा इंटरव्यू में रिश्वत का डर, सूचना जारी कर किया अलर्ट-कोई पैसे मांगे तो करें शिकायत.
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में अबी विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार चल रहे हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी कर अभ्यर्थियों को अलर्ट किया है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति भर्ती या साक्षात्कार में पास कराने के नाम पर राशि की मांग करता है, तो अभ्यर्थी तुरंत उसकी शिकायत कर सकते हैं।
आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा है कि कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को सूचित किया जाता है कि आयोग में साक्षात्कार एवं परीक्षा मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर होती है। यदि आयोग कार्यालय या बाहर का कोई व्यक्ति परीक्षा या साक्षात्कार में उत्तीर्ण कराने का आश्वासन देता है अथवा किसी कार्य के बदले किसी प्रकार की राशि की मांग करता है, तो उसकी शिकायत सचिव, लोक सेवा आयोग के ईमेल secretary-mp@nic.in पर की जा सकती है। प्राप्त शिकायत को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।
ओएसडी बोले-सतर्कता के लिए उठाया कदम
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने कहा कि यह एक सतर्कता के तौर पर जारी की गई है। उन्होंने कहा कि अभी लगातार इंटरव्यू चल रहे हैं। इंटरव्यू के परिणाम भी आ रहे हैं। सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल (उच्च शिक्षा) के अलावा विशेषज्ञ मेडिकल ऑफिसर के भी इंटरव्यू चल रहे हैं। इसीलिए सूचना इस वर्ष सतर्कता के तौर पर जारी की गई है।
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने किया धन्यवाद
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईयूआई) इस सूचना पर कहा है अभ्यर्थी अब व्हिसलब्लोअर बन सकते हैं। एनईयूआई के सदस्य रंजीत किसानवंशी ने बताया कि यूनियन लंबे समय से आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता बढ़ाने की मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि आज हम मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस प्रकार की पहल की है। आयोग इस कदम को केवल औपचारिकता मात्र न रखे, बल्कि इसे कड़ाई से लागू करे, ताकि मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।