सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठीकरी के बीएमओ और कम्प्यूटर ऑपरेटर पर लोकायुक्त की कार्रवाई, बकाया वेतन निकलवाने के लिए मांगी थी रिश्वत.


इंदौर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ठीकरी, जिला बड़वानी के बीएमओ डॉ. राजवीर तोमर ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के बकाया वेतन निकलवाने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की इंदौर इकाई की टीम ने ब्लॉक कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदा) राहुल कुमार गुप्ता को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
डॉ. बलवीर सिंह वर्मा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, उप स्वास्थ्य केन्द्र कालापानी, ब्लॉक ठीकरी जिला बड़वानी ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से इसकी शिकायत की थी। वर्मा को हर माह 28 हजार 500 रुपए वेतन एवं 14 हजार 500 रुपए परफोर्मेस बेस इंसेटिव मिलता है। वर्मा की वर्ष 2024 के 02 माह दिसम्बर-जनवरी एवं माह मार्च, अप्रैल व मई 2025 की वेतन लगभग 1,42,000 रुपए एवं 10 माह का 1,45,000/- रुपए इंसेटिव यानी कुल 2,87,000 रुपए निकालना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठिकरी में डॉ. राजवीर तोमर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं राहुल कुमार गुप्ता, ब्लॉक कम्प्यूटर ऑपरेटर ने राशि निकालने के एवज में वर्मा से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आज 11 जुलाई शुक्रवार को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी राहुल कुमार गुप्ता को आवेदक से 35 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगेहाथों पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 एवं 61 (2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रैप दल में कार्यवाहक उपुअ आनंद चौहान, निरीक्षक राहुल गजभिये, का.वा. प्रआर रंजीत द्विवेदी, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक चेतन सिंह परिहार, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक कमलेश तिवारी, आरक्षक श्रीकृष्ण अहिरवार शामिल थे।