सेना को लेकर विवादित बयान देने वाले डिप्टी सीएम देवड़ा पहुंचे इंदौर, कहा-मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया.


इंदौर। प्रदेश के मंत्री विजय शाह के सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए बयान से बवाल मचा हुआ है। इसी बीच शुक्रवार शाम को देवड़ा इंदौर पहुंचे। उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस को विचलित बताया और अपने बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा- जहां जरूरत होगी, वहां इसकी शिकायत जरूर करूंगा। इस घटनाक्रम से मेरी भावनाएं भी आहत हुई हैं।
देवड़ा ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं जबलपुर का प्रभारी मंत्री होने के नाते दो दिन से वहीं था। सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का एक दिन का प्रशिक्षण शिविर था, उसमें मैं गया था और मैंने ऑपरेशन सिंदूर के मामले में कहा था... देश की सेना ने जो काम किया है। ऑपरेशन सिंदूर में उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। देश की सेना के लिए देश की जनता उनके चरणों में नतमस्तक है, उनका पूरा सम्मान करती है। हमेशा देश की सेना ने देश की रक्षा के लिए काम किया है। हम उनका पूरी तरह से सम्मान करते हैं। मैंने ये कहा है। मैंने पूरा सम्मान करने की बात कही है। देश की जनता सेना के चरणों में प्रणाम करती है, नतमस्तक है।
आप अच्छी तरह से वीडियो को देखेंगे तो मेरी भावना को गलत तरीके से टर्न देकर प्रस्तुत किया जा रहा है। मुझे लगता है या तो साजिश है या विचलित है। जो शब्द मैंने कहे वो सामने आना चाहिए। इस तरह से मेरी भावना भी आहत हुई है। सेना के बारे में कौन इस प्रकार का बोल सकता है। कांग्रेस इसे गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित और आपत्तिजनक बयान देने पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह को लेकर कहा न्यायालय के आदेश पर काम किया जा रहा है। बाकी निर्णय शीर्ष नेतृत्व के हाथ में है।