इंदौर में बनेगा कल्चरल सेंटर, संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल ने तलाशी संभावनाएं, कहा- कल्चर में भी शहर को आगे बढ़ाएंगे.


इंदौर। शहर में एक कल्चरल सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल सोमवार को इंदौर आए। यहां उन्होंने सांसद शंकर लालवानी के साथ सेंट्रल म्यूजियम, लालबाग सहित कई स्थानों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से चर्चा कर यहां एक ऐसा सेंटर बनाया जाएगा, जहां सारी कल्चरल गतिविधियां हों।
विवेक अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इंदौर की सांस्कृतिक परंपरा को हम कैसे आगे बढ़ाएं इस पर विचार किया जा रहा है। हम किन-किन संस्थाओं को साथ लेकर आगे बढ़ें, इस पर बात हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां स्कूल ऑफ फाइन आर्ट, देवलालीकर कला वीथिका, सेंट्रल म्यूजियम और लालबाग को हमने देखा। सेंट्रल म्यूजियम के लिए साढ़े 11 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है, जिसमें से आठ करोड़ रुपए भारत सरकार दे रही है। इसका रेनोवेशन होना है। वह किस तरह हो, ताकि एक मॉर्डन म्यूजिम के सारे पहलू उसमें शामिल हैं इस पर चर्चा की जा रही है।
इंदौर में अब ड्रामा का सेंटर भी बनेगा
विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम कैसे मार्डन आर्ट की गैलरी इंदौर में लेकर आ पाएं और नेशनल गैलरी ऑफ मार्डन आर्ट का कोलेबरेशन कर पाएं, इस पर विचार किया जा रहा है। इंदौर में ड्रामा का कोई सेंटर नहीं है। हम इस पर विचार कर रहे हैं कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की पूरी विधाओं को कैसे इंदौर लाएं। कैसे किसी संस्था के साथ मिलकर थिएटर की ट्रेनिंग की व्यवस्था करें।
कल्चरल स्पेस का यूनिफिकेशन नहीं
संस्कृत मंत्रालय के सचिव ने कहा कि इंदौर में कल्चरल स्पेस का यूनिफिकेशन नहीं है, जहां सब इक्टठा हो पाएं। इंदौर में काफी काम स्मार्ट सिटी और हेरिटेज प्रोजेक्ट के तहत हुआ है। राजवाड़ा और आसपास भी काम हुआ है। हमारी कोशिश होगी कि जिन हेरिटेज का रेनोवेशन हुआ है, उन्हें किसी तरह लाइव कर सकें। जैसे गोपाल मंदिर के ऊपर जो स्पेस है, वहां पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जा सकती है। इस पर चर्चा हो रही है। हमारी बहुत सारी संस्थाएं हैं, हमारे पास एक्सपर्ट हैं। हम राज्य सरकार से सहयोग लेकर कैसे इन गतिविधियों को बढ़ाएं इसकी प्लानिंग की जा रही है। शहर में कल्चरल स्पेस होनी चाहिए। इंदौर में सराफा है, 56 है, ऐसी स्पेस भी होनी चाहिए जहां कल्चरल कार्यक्रम हो।
कल्चर में भी इंदौर को आगे बढ़ाएंगे
विवेक अग्रवाल ने कहा कि इंदौर से एमएफ हुसैन सहित कई बड़े कलाकार निकले हैं। वर्तमान में भी बहुत सारे कलाकार हैं। हम नाट्यकर्मियों और कलाकारों के साथ बैठक कर इस पर विचार करेंगे कि इंदौर की प्रतिभाओं को कैसे निखारें। उन्होंने कहा कि इंदौर सफाई, ग्रोथ, इंडस्ट्री आदि में नंबर वन है अब यहां की कल्चर को भी आगे बढ़ाएंगे।