Published On :
25-Aug-2024
(Updated On : 25-Aug-2024 10:59 am )
नई पेंशन योजना यूपीएस को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी .
Abhilash Shukla
August 25, 2024
Updated 10:59 am ET
नई पेंशन योजना यूपीएस को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी
केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है.रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी है.इस योजना को आने वाले समय में लागू किया जाएगा.
रेलवे मंत्री ने बताया है कि इस योजना के पांच महत्वपूर्ण स्तंभ हैं.
50 प्रतिशत तय पेंशन इस योजना का पहला स्तंभ है. यह राशि रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों की औसत बेसिक पे का 50 प्रतिशत होगा. इस तय राशि के लिए 25 वर्ष की सेवा अनिवार्य है.उन्होंने कहा, यूनिफाइड पेंशन स्कीम से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.रेलवे मंत्री ने बताया है कि कर्मचारियों के पास एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प होगा