Published On :
01-Apr-2024
(Updated On : 02-Apr-2024 02:56 pm )
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से पांच की मौत.
Abhilash Shukla
April 2, 2024
Updated 2:56 pm ET
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से पांच की मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में आए चक्रवाती तूफान काल बैसाखी के कारण पांच लोगों की मौत के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देर रात विशेष विमान से मौके पर पहुंच गईं.सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो सड़क मार्ग से करीब 45 कि.मी. दूर जलपाईगुड़ी रवाना हो गईं.
वहां उन्होंने इस तूफान में मृत एक महिला अनिमा राय के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और रात करीब डेढ़ बजे जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की.इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तूफान में लोगों की मौत पर शोक जताते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं से राहत के काम में जुटने की अपील की है.जलपाईगुड़ी ज़िले के कई इलाकों में रविवार को तेज़ बारिश और तूफान के कारण पांच लोगों की मौत हो गई.