UPI ने रचा इतिहास: एक दिन में 70 करोड़ से अधिक लेनदेन का नया रिकॉर्ड.
UPI ने रचा इतिहास: एक दिन में 70 करोड़ से अधिक लेनदेन का नया रिकॉर्ड
एनपीसीआई ने 2 अगस्त को दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से दैनिक लेनदेन की संख्या पहली बार 70 करोड़ के पार पहुंच गई है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के अनुसार, यह ऐतिहासिक उपलब्धि 2 अगस्त को दर्ज की गई, जब 70.7 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए।

पिछले दो वर्षों में दोगुनी हुई लेनदेन की संख्या
एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में यूपीआई के जरिये प्रतिदिन लगभग 35 करोड़ लेनदेन होते थे। एक साल के भीतर यह संख्या बढ़कर अगस्त 2024 में 50 करोड़ तक पहुंच गई। और अब, अगस्त 2025 की शुरुआत में ही यह आंकड़ा 70 करोड़ के पार पहुंच गया है।
सरकार का लक्ष्य: रोजाना 100 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन
सरकार ने यूपीआई के जरिये प्रत्येक दिन 100 करोड़ लेनदेन का लक्ष्य निर्धारित किया है। मौजूदा विकास दर को देखते हुए, विशेषज्ञों का मानना है कि यह लक्ष्य अगले वर्ष तक आसानी से हासिल किया जा सकता है।
फिनटेक कंपनियों की राय: एमडीआर फिर से लागू हो
फिनटेक कंपनियों का मानना है कि यूपीआई के सतत विकास और 100 करोड़ प्रतिदिन लेनदेन के लक्ष्य को पाने के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) को फिर से लागू किया जाना चाहिए।
सब्सिडी में कटौती से चिंता
गौरतलब है कि सरकार ने यूपीआई से जुड़े भुगतान सेवा प्रदाताओं को दी जाने वाली सब्सिडी घटाकर 2024-25 के लिए 1,500 करोड़ रुपये कर दी है। इससे फिनटेक उद्योग को राजस्व मॉडल बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।