1.84 लाख करोड़ रुपये की बिना दावे वाली संपत्ति: वित्त मंत्री सीतारमण ने शुरू किया ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान.
1.84 लाख करोड़ रुपये की बिना दावे वाली संपत्ति: वित्त मंत्री सीतारमण ने शुरू किया ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान
देश के बैंकों और नियामक संस्थानों के पास करीब 1.84 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्ति बिना दावे के पड़ी हुई है, जिसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दी। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यह राशि सही मालिकों तक पहुंचे।

सीतारमण ने यह बात गुजरात के गांधीनगर से तीन महीने लंबे ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान की शुरुआत करते हुए कही। इस अवसर पर गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, साथ ही बैंकों और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
तीन ‘ए’ फॉर्मूला: जागरूकता, पहुंच और कार्यवाही
वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को तीन ‘ए’—Awareness , Access और Action पर काम करने को कहा है ताकि बिना दावे की संपत्ति सही हकदारों तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा: पहला ‘ए’ है जागरूकता फैलाना। लोगों को बताएं कि उनका पैसा बैंक में पड़ा है। उन्हें कहें कि अपने दस्तावेज लाएं और उसे प्राप्त करें। आप सभी इसके राजदूत बन सकते हैं और लोगों को जागरूक कर सकते हैं।”
सीतारमण ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे लोगों को यह जानकारी दें कि वे आरबीआई के यूडीजीएएम (UDGAM) पोर्टल या बैंकों द्वारा लगाए गए विशेष स्टॉलों के माध्यम से अपनी अनक्लेम्ड जमा राशि का पता लगा सकते हैं।
आरबीआई का UDGAM पोर्टल: जनता के लिए आसान समाधान
वित्त मंत्री ने बताया कि UDGAM पोर्टल को इस उद्देश्य से बनाया गया है कि लोग आसानी से अपनी बिना दावे की जमा राशि या अन्य संपत्ति का पता लगा सकें।
उन्होंने कहा कि तीसरा ‘ए’ Action है—जहां अधिकारी हर छोटे-बड़े दस्तावेज पर ध्यान देकर लोगों को उनका हक लौटाने के लिए कदम उठाएं।
सीतारमण ने बताया कि यह अनक्लेम्ड राशि बैंक, आरबीआई या IEPF (Investor Education and Protection Fund) में सुरक्षित रहती है और उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर सही मालिक इसे प्राप्त कर सकता है।