ट्रंप राग : "भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया, अब थाईलैंड-कंबोडिया की बारी".
ट्रंप राग : "भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया, अब थाईलैंड-कंबोडिया की बारी"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष विराम कराना उनके लिए आसान होगा, क्योंकि वह पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करा चुके हैं।

यह बयान ट्रंप ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुई ट्रेड डील के बाद दिया। इस मौके पर यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी मौजूद थीं।
ट्रंप ने कहा, "हम थाईलैंड और कंबोडिया के साथ व्यापार करते हैं, फिर भी मैं पढ़ रहा हूं कि वे एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं... मैं कहता हूं कि यह मेरे लिए आसान होना चाहिए क्योंकि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता कराया था।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को फोन किया और कहा कि जब तक आप युद्ध नहीं सुलझा लेते, हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि अब वे समझौता करने के लिए तैयार हैं।"
ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि वह व्यापार के जरिए संघर्ष विराम कराने में सफल होते हैं, तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी।
हालांकि, ट्रंप के इस दावे को भारत बार-बार खारिज करता रहा है। भारत का कहना है कि संघर्ष विराम पाकिस्तान की पहल पर दोनों देशों की आपसी सहमति से हुआ था, और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।