ट्रंप का दावा: भारत ने रूस से तेल ख़रीदना बंद किया, बताया अच्छा कदम.
ट्रंप का दावा: भारत ने रूस से तेल ख़रीदना बंद किया, बताया अच्छा कदम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि भारत ने संभवतः अब रूस से तेल ख़रीदना बंद कर दिया है। उन्होंने इस कदम को 'अच्छा' बताया, हालांकि यह भी कहा कि उन्हें इसकी पुष्टि नहीं है।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण ख़रीदने के मामले में भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया था।
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "मेरी समझ है कि भारत अब रूस से तेल नहीं ख़रीदेगा। ऐसा मैंने सुना है, पता नहीं यह सही है या नहीं। यह एक अच्छा क़दम है। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।"
इस विषय पर जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की उपलब्धता और उस समय की वैश्विक स्थिति के आधार पर फ़ैसले लेते हैं। जहां तक आपके सवाल की बात है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मेरे पास इससे संबंधित ब्योरा नहीं है।"
गौरतलब है कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों ने यूक्रेन युद्ध के चलते लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद भारत द्वारा रूसी तेल का आयात जारी रखने की आलोचना की थी।