त्रिवेंद्रम-दिल्ली एयर इंडिया फ़्लाइट हादसे से बची, केसी वेणुगोपाल ने जांच की मांग की.
त्रिवेंद्रम-दिल्ली एयर इंडिया फ़्लाइट हादसे से बची, केसी वेणुगोपाल ने जांच की मांग की
लोकसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया है कि त्रिवेंद्रम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ़्लाइट दुर्घटना से बाल-बाल बची। इस विमान में वेणुगोपाल, कई अन्य सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे।

वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में टर्बुलेंस महसूस हुआ। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने फ़्लाइट सिग्नल में खराबी की जानकारी दी और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया।
दिल दहला देने वाला लैंडिंग अनुभव
उनके अनुसार, लैंडिंग की अनुमति का इंतज़ार करते हुए विमान करीब दो घंटे तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा। पहले प्रयास में रनवे पर एक और विमान मौजूद होने के कारण कैप्टन ने तुरंत विमान को ऊपर उठा लिया, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित लैंड कर गया।
जांच की मांग
केसी वेणुगोपाल ने डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस घटना की तत्काल जांच करने, ज़िम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी लापरवाही रोकने की मांग की।