Published On :
06-Nov-2024
(Updated On : 06-Nov-2024 10:49 am )
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही ;एस जयशंकर.
Abhilash Shukla
November 6, 2024
Updated 10:49 am ET
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही;एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग से कई वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने लिखा है कि यह राजनीतिक साझेदारी, रक्षा सहयोग, आपसी व्यापार, बढ़ते संपर्क और शिक्षा के क्षेत्र में नजर आता है.
एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा हमने इस बातचीत में अपने-अपने पड़ोसियों, इंडो-पैसिफिक, पश्चिम एशिया, यूक्रेन और अन्य वैश्विक रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की है.