तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़, मृतक संख्या बढ़ी ,39 की मौत.
तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़, मृतक संख्या बढ़ी ,39 की मौत
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनीतिज्ञ विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं।

पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया
अब तक 34 शवों की पहचान की जा चुकी है और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है। शेष 5 शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मृतकों में से 28 लोग करूर ज़िले के ही रहने वाले थे। इसके अलावा एक ही गांव के 7 लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
प्रशासन का कहना है कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।