भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच छह समझौते, पीएम मोदी की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती.
भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच छह समझौते, पीएम मोदी की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इस कैरेबियाई देश के बीच छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

शुक्रवार को त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे के विकास, फार्मास्यूटिकल, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और यूपीआई जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को “विशेष संबंधों को प्रगाढ़ करने वाला कदम” बताया है। यह यात्रा वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी अपने पांच देशों के दौरे के दूसरे चरण में गुरुवार को पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे।
द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री बिसेसर ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा से भारत-त्रिनिदाद संबंध और गहरे होंगे। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी दोनों देशों की समृद्ध विरासत और आपसी सहयोग की भावना को दर्शाती है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के दौरान भारत के प्रति समर्थन जताने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो का आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से भी शिष्टाचार भेंट की।